कुमार विवेकानंद मिश्र को मनोज चौधरी पुरस्कार प्रदान
काठमांडू, १० सितम्बर । कुमार विवेकानंद मिश्र को मनोज चौधरी पुरस्कार २०७९ प्रदान किया गया है । ये पुरस्कार नेपाल पत्रकार महासंघ रौतहट की शाखा द्वारा स्थापित और व्यवस्थापन किया गया है ।
पूर्व प्रधानमन्त्री तथा नेकपा एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल ने एक कार्यक्रम में २५ हजार रुपया नगद और सम्मान पत्र के साथ मनोज चौधरी स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार २०७९ गोरखापत्र राष्ट्रीय दैनिक के कार्यकारी सम्पादक तथा नयाँ नेपाल के संयोजक मिश्र को प्रदान किया है ।
पत्रकारिता के विकास में मिश्र द्वारा दिए गए योगदान की प्रशंसा करते हुए पूर्व प्रधानमन्त्री नेपाल ने कहा कि पत्रकारिता पुरस्कार ने रौतहट की पत्रकारिता को सकारात्मक बनाने में विशेष भूमिका निभाई है ।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले मिश्र पत्रकारिता में लगभग २५ वर्ष से सक्रिय हैं । नेपाल पत्रकार महासंघ रौतहट के शाखा अध्यक्ष रहे मिश्र को ये पुरस्कार पहली बार प्रदान किया गया है ।
गत वर्ष कोरोना के कारण जिला के अत्यन्त सक्रिय पत्रकार के रुप में भूमिका निभाने वाले पत्रकार मनोजकुमार चौधरी का निधन हो गया । उनके निधन के बाद ही नेपाल पत्रकार महासंघ रौतहट शाखा ने मनोज चौधरी स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार की स्थापना की थी ।
कार्यक्रम में रौतहट पत्रकारिता क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति थी साथ ही गरुडा नगरपालिका के नगर प्रमुख कन्थमनि प्रसाद कलवार, उपप्रमुख तथा स्वर्गीय पत्रकार मनोज चौधरी की पत्नी पुनम कुमारी चौधरी की भी सहभागिता थी ।