किंग चार्ल्स बने बिट्रेन के नए सम्राट
काठमांडू, ११ सितंबर । महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद किंग चार्ल्स –३ के रुप में बिट्रेन को नया सम्राट मिल गया है । किंग चार्ल्स –३ की बिट्रेन के नए सम्राट के रुप में ताजपोशी हो गई है । शनिवार को एक कार्यक्रम में किंग चार्ल्स को बिट्रेन का नया सम्राट घोषित किया गया तथा उससे संबंधित जरुरी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं । लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में किंग चाल्र्स की ताजपोशी की गई । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अपने नए सम्राट का अभिवादन किया ।
किंग चार्ल्स –३ की ताजपोशी के साथ ही बिट्रेन में एक युग का आगाज हो गया । अब बिट्रेन का राष्ट्रगान भी बदलेगा । अब किंग चार्ल्स –३ राजनीतिक मामलों में अपनी कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे ।