Thu. Jan 16th, 2025

पर्सा के बिन्दावासिनी गाउँपालिका में भूमि सम्बन्धी अभिमुखीकरण सम्पन्न


बिरगंज, भदौ २६ गते ।  पर्सा के बिन्दावासिनी गाउँपालिका में भूमि सम्बन्धी अभिमुखीकरण सम्पन्न हुआ है । राष्ट्रिय भूमि आयोग पर्सा के अध्यक्ष तबरेज अहमद के अध्यक्षता में गाउँपालिका के जनप्रतिनिधीयों को अभिमुखीकरण दिया गया है।

आयोग के अध्यक्ष अहमद ने बताया कि ‘हाम्रो अभियान भूमिहीन दलित, भूमिहीन सुकुम्बासी र अव्यवस्थित बसोबासीको समस्या समाधान हाम्रै पालामा’ जैसे नारा को साकार करने के लिए राष्ट्रिय भूमि आयोग पर्सा ने अभिमुखीकरण का आयोजना किया।

यह भी पढें   विश्वविद्यालय ने बनाई अध्ययन अवकाश पर गए उन प्रोफेसरों की खोज के लिए समिति जो वापस नहीं लौटे

भूमिहिन, सुकुम्बासी, दलित एवम् अव्यवस्थित रहने वालों की पहचान कैसे करें, किसे भूमि उपलब्ध कराया जाए, सूचना कैसे संकलन करें, इस सब के संबंध में राष्ट्रिय भूमि आयोग पर्सा के अध्यक्ष तबरेज अहमद और आयोग के बिज्ञ सदस्य हिमाल चन्द गौतम ने सभी सहभागीयों को प्रशिक्षण दिया ।

इसी अवसर पर भूमि सम्बन्धी काम के सहजता के लिए पालिका स्तरीय और वार्ड स्तरीय सहजीकरण समिती गठन करने का निर्णय किया गया। आयोग के अध्यक्ष अहमद के अनुसार पालिका में राष्ट्रिय भूमिहिन सेवा केन्द्र सञ्चालन करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढें   जसपा द्वारा अधिवक्ता त्रिपाठी पर हमले की निंदा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वार्ड में सहजीकरण समिती और पालिका में सेवा केन्द्र स्थापना करने में गाउँपालिका के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के प्रति सकरात्मक है और ऐसे सामाजिक कार्य में पुर्ण रुप से सहयोग करेंगे । भूमिहिन और अव्यवस्थित रहने वालों के समस्या समाधान के लिए पालिका द्वारा हर संभव प्रयास करने का प्रतिबद्धता व्यक्त किया।

अभिमुखीकरण में गाउँपालिका के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, सम्पुर्ण वार्ड के अध्यक्ष और कार्यपालिका सदस्यों की उपस्थिती रही ।

यह भी पढें   सोने की कीमत में बढ़ोतरी

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: