पर्सा के बिन्दावासिनी गाउँपालिका में भूमि सम्बन्धी अभिमुखीकरण सम्पन्न
बिरगंज, भदौ २६ गते । पर्सा के बिन्दावासिनी गाउँपालिका में भूमि सम्बन्धी अभिमुखीकरण सम्पन्न हुआ है । राष्ट्रिय भूमि आयोग पर्सा के अध्यक्ष तबरेज अहमद के अध्यक्षता में गाउँपालिका के जनप्रतिनिधीयों को अभिमुखीकरण दिया गया है।
आयोग के अध्यक्ष अहमद ने बताया कि ‘हाम्रो अभियान भूमिहीन दलित, भूमिहीन सुकुम्बासी र अव्यवस्थित बसोबासीको समस्या समाधान हाम्रै पालामा’ जैसे नारा को साकार करने के लिए राष्ट्रिय भूमि आयोग पर्सा ने अभिमुखीकरण का आयोजना किया।
भूमिहिन, सुकुम्बासी, दलित एवम् अव्यवस्थित रहने वालों की पहचान कैसे करें, किसे भूमि उपलब्ध कराया जाए, सूचना कैसे संकलन करें, इस सब के संबंध में राष्ट्रिय भूमि आयोग पर्सा के अध्यक्ष तबरेज अहमद और आयोग के बिज्ञ सदस्य हिमाल चन्द गौतम ने सभी सहभागीयों को प्रशिक्षण दिया ।
इसी अवसर पर भूमि सम्बन्धी काम के सहजता के लिए पालिका स्तरीय और वार्ड स्तरीय सहजीकरण समिती गठन करने का निर्णय किया गया। आयोग के अध्यक्ष अहमद के अनुसार पालिका में राष्ट्रिय भूमिहिन सेवा केन्द्र सञ्चालन करने का निर्णय लिया गया।
वार्ड में सहजीकरण समिती और पालिका में सेवा केन्द्र स्थापना करने में गाउँपालिका के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के प्रति सकरात्मक है और ऐसे सामाजिक कार्य में पुर्ण रुप से सहयोग करेंगे । भूमिहिन और अव्यवस्थित रहने वालों के समस्या समाधान के लिए पालिका द्वारा हर संभव प्रयास करने का प्रतिबद्धता व्यक्त किया।
अभिमुखीकरण में गाउँपालिका के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, सम्पुर्ण वार्ड के अध्यक्ष और कार्यपालिका सदस्यों की उपस्थिती रही ।