प्रभु के एमाले में आने से पार्टी में प्रवेश करने की होड़ बढी
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । पूर्व मंत्री तथा नेकपा एमाले के स्थायी कमिटी के सदस्य तथा नेपाल के फायर ब्रिगेड नेता के रूप में चर्चित प्रभु साह को नेकपा माओवादी छोड़कर नेकपा एमाले में आने के बाद मधेश प्रदेश में उनके समर्थकों द्वारा नेकपा एमाले की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ सी लग गयी है। प्रदेश सभा सदस्य (बिधायक), पूर्व मंत्री अरविंद साह, पूर्व संविधान सभा सदस्य, गौर नगरपालिका के पूर्व मेयर अजय गुप्ता, मलंगवा के पूर्व मेयर निरसल साहसहित कई पूर्व मेयर, उप मेयर विभिन्न पार्टियों के जिम्मेवार पदाधिकारी पार्टी को परित्याग कर नेकपा एमाले की सदस्यता ग्रहण की हैं। उनके गृह जिला में तो उनके नेतृत्व में अव तक हजार लोगों ने विभिन्न पार्टियों को परित्याग कर नेकपा एमाले की सदस्यता ली है। रोज दर्जनों लोग अन्य पार्टी परित्याग कर एमाले की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इसी तरह धनुषा, सर्लाही, महोतरी, सिरहा, बारा, पर्सा, सिरहा, राजविराज में भी उनके हजारों समर्थकों ने नेकपा एमाले की सदस्यता ली है। नेकपा एमाले के सदस्यता लिये कुछ लोगों सेबात किये तो उनका दो टूक जवाब दिए कि “जहां प्रभु वहां मैं। निश्चित रूप से प्रभु साह के नेकपा एमाले में आने से एमाले का मधेश प्रदेश में नेकपा एमाले का जनाधार काफी बढा है। जो मंसीर 4गते होने वाले प्रतिनिधि सभा तथा प्रदेश सभा के चुनाव में नेकपा एमाले का काफी लाभ मिलेगा।