महाभियोग सिफारिश की बैठक आज
काठमांडू, १४ सितंबर
प्रधानन्यायाधीश चोलेन्द्र शमशेर से बयान लिया जा रहा है आजकल । उनसे पूछने के लिए कुछ प्रश्न तैयार किया गया था । उन्होंने बहुत से प्रश्नों का जबाब देते हुए कुछ ऐसे हस्तियों का नाम लिया है जिनकी ओर कभी किसी का ध्यान नहीं गया था । आनेवाले समय में किसके उपर क्या कारवाई होगी ये तो आनेवाला समय ही बताएगा । अभी अधिवक्ता ओम प्रकाश आर्यल ने प्रतिनिधि सभा की महाभियोग सिफारिश समिति को एक याचिका सौंपी है जिसमें उन्होंने मांग की है कि निलंबित मुख्य न्यायाधीश शमशेर से जिरह की जाए ।
जबरा ने अपने बयान के दौरान बहुतों का नाम लिया है इसलिए सत्य की जाँच होनी ही चाहिए ।
अर्याल ने समिति में पेश किए निवेदन में कहा है कि – चोलेन्द्र शमशेर ने सम्मानित समिति के समक्ष बयान देने के क्रम में मुझपर भी आरोप लगाया है सो इसकी जाँच होनी चाहिए मैं स्वयं सम्मानित समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपने लिए जिरह करुँगा ।
उन्होंने ये भी कहा कि जबरा जिसके उपर चाहे आरोप लगा सकते हैं , जिस किसी का भी नाम ले सकते हैं और जिनपर उन्होंने इल्जाम लगाया है वो अपनी सफाई भी नहीं दे सकता है । यदि समिति ने उनकी यह मांग सुनी तो वो जबरा को समिति की बैठक कक्ष में जाकर उनपर जो आरोप लगाया गया है उसका आधार और प्रमाण की मांग करेंगे ।
कुछ दिन पहले अपने बयान देने के क्रम में जबरा ने अर्याल के चरित्र पर भी प्रश्न उठाया था । जबरा ने कहा था कि – अर्याल का क्यारेक्टर एकदम गंभीर है नोट हो । अपने उपर लगे आरोपों के खण्डन के लिए वो जबरा से जिरह की मांग कर रहे हैं