आज जबरा के साथ पूरक प्रश्न ,शनिवार प्रतिवेदन
काठमांडू, १६ सितंबर
महाभियोग सिफारिश समिति ने शुक्रवार निलम्बित प्रधानन्याधीश चोलेन्द्र शमशेर जबरा के साथ पूरक प्रश्न करने के लिए सुबह ९ बजे बैठक बुलाई है । जबरा ने अपने बयान के दौरान जिन कानून व्यवसायियों का नाम लिया था उन सभी का बयान वृहस्पतिवार को ले लिया गया है तथा समिति ने उसके साथ ही प्रतिवेदन लेखन को भी आगे बढ़ा दिया है ।
महाभियोग में जुड़े सम्पत्ति संबंधी विषय में समिति ने न्याय परिषद जबरा की संपत्ति विवरण भी निकाला है । शुक्रवार की शाम तक प्रतिवेदन तैयार करके शनिवार प्रतिनिधिसभा में पेश करने की समिति के सचिव लक्ष्मी प्रसाद गौतम ने जानकारी दी है ।