अछाम में १७ लोगों की गई जान, ६ लोग लापता
काठमांडू, १७ सितंबर । शुक्रवार को हुई भूस्खलन के कारण अछाम में १७ लोगों की मृत्यु हो गई है । इसी तरह शनिवार के दोपहर १ बजे तक ६ लोग लापता हैं । तुर्माखाद गाँवपालिका वडा– ५ नाडा में ४ लोगों का शव बरामद हुए हैं और ५ लोग अभी भी लापता हैं । इसी तरह ढकारी गाँवपालिका बडा ६ढुंगाचाल्ना में १ व्यक्ति का शव मिला है । १ व्यक्ति अभी भी लापता है और ५ लोग घायल हैं । कमलबाजार नगरपालिका वडा ८ डुंगाला में ५ लोगों के शव बरामद हुए हैं और एक व्यक्ति घायल है । कमलबाजार नगरपालिका के ही बडा ६ हातीबाँझ में ७ लोगों की मृत्यु हो गई है और ७ लोग घायल हैं । तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण से अछाम में बिजली,सड़क अवरुद्ध है तथा जन जीवन अस्त व्यस्त है । घायलों को उपचार के लिए हेलिक्प्टर से लाय जा रहा है ।