तेरापंथ युवक परिषद भैरहवा द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न
हिमालिनी सवाददाता /रूपन्देही/महेश गुप्ता। भैरहवा: रूपन्देही जिल्ला भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका में तेरापंथ युवक परिषद भैरहवा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजना किया जिसमें अस्थानीय एवं संस्था के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर १०८ यूनिट रक्तदान दिया गया हैं जिसकी जानकारी नेपाल राष्ट्रिय मारवाडी युवा सगंठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने दी हैं।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव २०२२ के अंतर्गत विश्व के ५० से ज्यादा देशों में आयोजित किया गया है जिसमें २००० से ज्यादा ब्लड कैम्प लगें ।
तेरापंथ युवक परिषद भैरहवा द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन ड्राइव २०२२ कार्यक्रम तेरापंथ युवक परिषद भैरहवा के अध्यक्ष अशोक बोथरा के अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सिद्धार्थ नगर नगरपालिका की उप-प्रमुख उमा अधिकारी रही।
उप-प्रमुख अधिकारी ने कहा की आज नेपाल ही नहीं पूरे देश में तेरापंथ युवक परिषद संस्था द्धारा २००० से अधिक रक्तदान शिविर लगा कर एक एक पीड़ित व्यक्ति को पुनः नवजिवन के शुभारंभ के कार्य में सहयोग आयेगा रक्तदान। और कहा की मैं हृदय से तेरापंथ युवक परिषद भैरहवा के पधाधिकारियो नेक कार्य करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ।
रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक श्री अजय परख सह-संयोजक पीयूष लोध रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी सेवा संघ के अध्यक्ष हेमंत कुमार अग्रवाल , महिला मन्च कि अध्यक्ष अमिता अग्रवाल , श्रीचंद गोयनका ,नन्दलाल गोयनका , गोपाल नागोरी, सुनील बैद, मोहित सेठिया, सुनिल सेठिया, प्रियांक बोथरा, पंकज लोढा,शिवरतन डागा, हरीश सेठिया, नेपाल राष्ट्रिय मारवाडी युवा संघठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के विशेष पधाधिकारो का महोत्वपूर्ण सहयोग रहा ।