मोटर साइकिल दुर्घटना में युवक की मौत
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
शनिवार की रात धनुषा जिला के जनकपुर ढल्केबर सड़क खण्ड के रमदैया गांव के पास हुयी मोटर साइकिल दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक 30बर्षीय माधव श्रेष्ठ की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी है। मृतक जनकपुरधाम उप महानगर पालिका वार्ड 16के निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। घटना की जानकारी धनुषा जिला के डी. एस. पी. प्रदीप बहादुर क्षेत्री ने दी है।