पूर्वप्रधानमन्त्री सुशील कोइराला को मरणोपरान्त नेपाल रत्न प्रदान किया जा रहा
३ असोज, काठमाडौं ।
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने ९९८ लोगों को विभिन्न मानपदवी, अलंकार और पदकद्वारा विभूषित करने की घोषणा की है।
संविधान दिवस के अवसर पर सरकार ने आज विभूषित होने वालों का नामावली सार्वजनिक की है . इस बार नेपाल रत्न स्वर्गीय पूर्वप्रधानमन्त्री सुशील कोइराला को मरणोपरान्त प्रदान किया जाएगा ।
इसी तरह स्रष्टा गौरव स्वर्गीय जीवराज न्यौपाने, मन्त्रिपरिषद् के पूर्वअध्यक्ष और सत्यमोहन जोशी को प्रदान किया जाएगा ।