गोठटार में गार्मेन्ट व्यवसायी मोहम्मद दर्जी को अज्ञात समूह के गोली प्रहार से मृत्यु
काठमांडू, २० सितंबर काठमांडू के गोठाटार में गार्मेन्ट व्यवसायी कीे हत्या हुई है । सोमबार की शाम सर्लाही हरिवन नगरपालिका– २ के ५५ वर्षीय लाल मोहम्मद दर्जी को अज्ञात समूह ने गोली प्रहार करके हत्या की है । शरीर के विभिन्न अंग में चार गोली गोली लगने से दर्जी का उपचार के क्रम में शिक्षण अस्पताल महाराजगन्ज में मृत्यु हो गई है ।
गोठाटार स्थित व्यस्त सडक में बा.६च ५१५२ नम्बर के कार से निकले दर्जी के उपर पल्सर मोटर साइकल में आए हुए एक युवक ने अचानक से गोली चलाना शुरु कर दिया और दर्जी पर गोली चलाई । परिवार के सदस्यों ने देखा और प्रतिवाद करने का प्रयास किया कि आक्रमणकारी पेस्तोल वहीं छोड़कर भाग गया । तत्काल उपचार ही उन्हें उपचार के लिए शंखरापुर स्थित अस्पताल लेकर गए लेकिन वहाँ उपचार सम्भव नहीं होने के बाद शिक्षण अस्पताल ले जाया गया ।
प्रहरी के अनुसार दर्जी सोमबार की शाम को चाबहिल से अपने दोस्त रामप्रसाद गौतम के साथ गोठाटार स्थित अपने गार्मेन्ट फ्याक्ट्री में आए थे । उनकीे गाडी जब गार्मेन्ट सामने के सडक में रुकी और जैसे ही वो उतरने लगे कि उनके उपर अपरिचित आक्रमणकारी ने गोली चला दिया । गोली की आवाज सुनते ही घर के सदस्य भी पहुँच गए उन्होंने प्रतिकार करना चाहा लेकिन तबतक अपराधी बन्दूक वहीं छोड़कर फरार हो गया । दर्जी को चार गोली लगी थी । उपचार के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई ।