डॉ. केसी का अड़ान, नहीं आऐंगे काठमांडू उपचार के लिए
काठमांडू, २० सितंबर । धनगढी में अनसनरत डा. गोविन्द केसी ने काठमांडू नहीं जाने का अड़ान लिया है । उनके स्वास्थ्य में जटिलता आने के बाद चिकित्सों ने उपचार के लिए उन्हें काठमांडू जाने को कहा था ।
इसी आधार में सरकार ने उन्हें हेलिकोप्टर द्वारा काठमांडू भेजने की तैयारी की थी । लेकिन उन्होंने अपनी मांग पूरी नहीं होने तक धनगढी में ही रहने का अड़ान लिया है । इस बात की जानकारी उनके सहयोगी प्रितम सुवेदी ने दी है उन्होंने कहा कि वो धनगढी में ही रहने पर अड़े हैं । जब सरकार उनकी मांग की सुनवाई करेंगे, उसके बाद ही वो उपचार करवाऐंगे । उनकी स्वास्थ्य अवस्था दिनप्रतिदिन जटिल बनती जा रहा है । सुवेदी ने कहा ।
उनका उपचार सेती प्रादेशिक अस्पताल में हो रहा है अस्पताल के अनुसार उनके पेट में अल्सर दिख रहा है । ९ दिन के भूख हडताल में बैठे केसी को सेती प्रादेशिक अस्पताल के विज्ञ टोली देखती आई है । उनमें बहत कमजोरी,के साथ सिर दुखना, चक्कर आना , साँस लेने में दिक्कत , इस तरह की समस्या देखी जा रही है । उनके शरीर में रक्तचाप और आक्सिजन कीे मात्रा कम, मांशपेशी सुख रही है, पेट में अल्सर का लक्षण देखा गया है । अस्पताल ने जानकारी दी है ।
डा.केसी पानी और नश से रिङगर ल्याक्टेट के अलावे कोई भी पदार्थ नहीं ले रहें हैं । उन्होंने सभी चिजों को निषेध किया है । मांशपेशी सुखता जा रहा है और अल्सर होने से रक्तश्राव की भी शंका होने के कारण आगे के उपचार के लिए बहुबिशेषज्ञ विशिष्टि कृत अस्पताल में स्थानान्तरण करने की चिकित्सकों ने सलाह दी है । इसी आधार में उन्हें काठमाडौं रेफर करने जा रहें थे । लेकिन उन्होंने मांग पूरा नहीं होने तक धनगढी से कहीं बाहर नहीं जाने का अड़ान लिया है ।
उनके मांग के सम्बोधन के विषय में सरकार और केसी के प्रतिनिधि बीच वार्ता चल रही है । वार्ता में शामिल हुए सुवेदी ने कहा कि कोई निष्कर्ष नहीं निकला है । अभी भी वार्ता में ही हैं , अभी तक कुछ नहीं हुआ है । हमारी ओर से डाक्टर केसी द्वारा उठान किए गए मांग को सरकार तक पहुँचा दिया गया है । लेकिन सरकारी टोली ने कुछ भी जवाब नहीं दिया है । सुवेदी ने कहा ।