राष्ट्रपति द्वारा उठाए गए कदम को लेकर चर्चा, सत्तारुढ़ गठबंधन की बैठक में
काठमांडू, २१ सितंबर सत्तारुढ़ दल की बैठक प्रधानमंत्री निवास, बालुवाटार में अब से कुछ ही देर बाद होनेवाली है जिसमें नागरिकता विधेयक राष्ट्रपति द्वारा प्रमाणीकरण नहीं करने के कदम पर चर्चा होगी ।
संघीय संसद ने दूसरी बार भेजे गए नागरिकता विधेयक संविधान के अनुसार १५ दिन के भीतर ही राष्ट्रपति द्वारा प्रमाणीकरण किया जाना चाहिए था जिसके लिए सभामुख ने भादव २० गते को ही विधेयक भेजा था लेकिन मंगलवार की मध्यरात तक भी विधेयक प्रमाणीकरण नहीं हुआ । आज की होने वाली बैठक में राष्ट्रपति के द्वारा उठाए गए कदम के साथ ही सीट बँटवारे को लेकर भी चर्चा होगी ।