राष्ट्रपति भंडारी द्वारा उठाए गए कदम के खिलाफ सत्तारूढ़ गठबंधन का युवा संघ संगठन सड़कों पर
काठमान्डू 23 सितम्बर
राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा उठाए गए कदम के खिलाफ सत्तारूढ़ गठबंधन का युवा संघ संगठन सड़कों पर उतर आया है.
राष्ट्रपति भंडारी द्वारा नागरिकता विधेयक को 15 दिनों के भीतर सत्यापित नहीं करने के बाद, गठबंधन की बैठक में निष्कर्ष निकाला गया कि राष्ट्रपति ने संविधान का उल्लंघन किया है।

इसके तुरंत बाद गठबंधन दलों के युवा संगठन विरोध में उतर आए। संयुक्त युवा संगठन की बुधवार को हुई बैठक में यह निष्कर्ष निकला कि राष्ट्रपति ने नागरिकता विधेयक को मान्य नहीं कर असंवैधानिक कदम उठाया। राष्ट्रपति के इस कदम के विरोध में आज दोपहर 2 बजे माइतीघर मंडला में विरोध रैली निकाली जाएगी.