बस से ठोकर लगने से एक बच्चें की गई जान
काठमांडू, २२ सितंबर । धादिङ के गजुरी में आज बस से ठोकर लगकर एक बच्चें की मृत्यु हो गई है । काठमांडू से गोरखा जा रही ग १ ख ४५६५ नम्बर के बस ने स्थानीय आदर्श मावि में पढ़नेवाले ६ वर्षीय बच्चें को ठोकर मार दिया है । बच्चा कक्षा १ में पढ़ रहा था । विजय परियार नाम का बच्चा था । विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अर्याल ने जानकारी दी है ।
बच्चे की घटना स्थल में ही मृत्यु हो गई । जेब्राक्रस से रास्ता काटते वक्त बस ने बच्चे को ठोकर मार दिया जिसके कारण से गजुरी बजार तनाव ग्रस्त है । दोनों तरफ से आने जाने वाले सवारी साधन को रोका गया है ।
स्थानीय बासी और विद्यार्थीयों पृथ्वी राजमार्ग में प्रदर्शन कर रहें हैं ।