Fri. Oct 4th, 2024

युरोपेली संसदीय प्रतिनिधि मण्डल नेपाल भ्रमण में

काठमांडू, २२ सितम्बर । युरोपेली संसदीय प्रतिनिधि मण्डल नेपाल भ्रमण के लिए काठमांडू आ पहुँचे हैं । युरोपेली संसद् के उपाध्यक्ष इभेलिन रेग्नर नेतृत्व में चार सांसद् नेपाल भ्रमण में आए है । बताया गया है कि नेपाल में वि.सं. २०७२ साल में जारी संविधान, उसके बाद हुई संघीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था की कार्यान्वयन संबंधी अध्ययन के लिए वे लोग नेपाल आए हैं ।
युरोपेली प्रतिनिधि मण्डल में अष्ट्रिया से रेग्नर, जर्मनी से उलरिक मुलर, म्याक्सिमिलियन केराह और चेक रिपब्लिकन से टमस जेचोभस्की सहभागी हैं । नेपाल स्थित युरोपेली प्रतिमण्डल कार्यालय ने कहा है कि नेपाल और युरोप बीच कायम संबंध और सहकार्य के लिए भ्रमण सफल होने की उम्मीद है । दो दिनों की भ्रमण के दौरान प्रतिनिधि मण्डल के साथ नेपाल की राजनीतिक नेतृत्व, सरकार और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों की भेटवार्ता होनेवाली है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: