त्यौहार के मद्देनजर शान्ति सुरक्ष विषय पर अन्तर संवाद व शुभकामना आदान प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न
माला मिश्रा रानी बिराटनगर ।
भारतीय सीमा से सटे बिराटनगर वार्ड 16 स्थित सामुदायिक सेवा केन्द्र प्रांगण में शनिवार को त्यौहार के मद्देनजर शांति सुरक्षा विषय पर अन्तर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का अध्यक्षता केन्द्र का अध्यक्ष किशोर सुब्बा ने किया । इस मौके पर प्रमुख अतिथि मोरंग पुलिस का प्रवक्ता व डीएसपी दीपक श्रेष्ठ थे । डीएसपी श्री श्रेष्ठ
ने शुभकामना मंतब्य देते हुए सीमा पर शांति रहे इसके लिए पुलिस को सहयोग का अपील किया । उन्होंने अपराध नियंत्रण हेतु सूचना देने का अपील करते हुए कहा सूचना को गुप्त रखा जाएगा । बैठक में कई लोगों ने अपने अपने बात रखा । बैठक में खासकर युवाओं के खेल के प्रति प्रेरित करने पर चर्चा चला । युवाओं में नशा के प्रति झुकाव पर चिंता जाहिर किया गया । संचालन अर्जुन क्षेत्री कर रहे थे । इस मौके पर त्यौहार का शुभकामना आदान प्रदान किया गया । बैठक में वार्ड अध्यक्ष उद्धव भुजेल , लायंस क्लब का पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद बस्नेत , पूर्व डीएसपी लक्ष्मण गिरी ,इंस्पेक्टर महेन्द्र दरनाल , जोगबनी नप का पूर्व भिसी नरेश प्रसाद , किशोर शाही , अमृत गुरुंग ,रमेश सुब्बा ( वकील) कमला श्रेष्ठ , मनोज खड़का ,सदिना शेख , नीतू ठाकुर , आमोद झा व अन्य लोग मौजूद थे । अपने अध्यक्षीय भाषण में किशोर सुब्बा ने कार्यक्रम में भाग लेने वालों के प्रति आभार जताते हुए संस्था के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनचेतना मूलक कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने की बात कही ।