बहुत जल्द ही मैं नेपाल आ रहा हूँ : संदीप लामिछाने (निलम्बित कप्तान)
काठमांडू, २६ सितंबर – राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के निलम्बित कप्तान संदीप लामिछाने के उपर लगे बलात्कार के आरोप के प्रतिवाद के लिए वो नेपाल वापस आने की तैयारी कर रहें हैं ।संदीप पर एक नाबालिग लडकी ने बलात्कार का आरोप लगाया है ।
समाजिक संजाल फेसबुक में रविवार की रात को संदीप ने एक स्टयाटस लिखा है जिसमें उन्होंने मानसिक तनाव और अपने स्वास्थ्य खराबी के कारण आइसोलेसन में रहने का उल्लेख किया है । साथ ही जल्द ही अपने देश वापस आने की भी बात का जिक्र किया है । उन्होंने लिखा है कि – मेरे नाम पर वारेण्ट जारी होने के समाचार और मुझपर जो आरोप लगाया गया है उसने मुझे मानसिक रुप से विक्षिप्त बनाया है, क्या करें ? क्या न करें?इस अवस्था में मैं हूँ ही नहीं । एक ओर से मानसिक तनाव और दूसरी ओर मेरी बीमारी ।इसी कारण से मैं अभी तक आइसोलेशन में हूँ । खुद पर लगाए गए आरोप को उन्होंने झूठा कहते हुए लिखा है कि अपराधी के रुप में जो मेरा चित्रण हुआ है उससे मैं मानसिक रुप से कष्ट में हूँ । उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि किसी भी तरह का झूठा अफवाह न फैलाएं ।
अभी वो डाक्टरों की सलाह पर चल रहें हैं जिससे स्थिति में सुधार हो रहा है और लिखा है कि बहुत जल्द ही मैं नेपाल आ रहा हूँ ।