कुछ ऐसा रहेगा आज का मौसम
काठमांडू, २७ सितंबर –मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने देश भर में आंशिक बदली छाई रहेगी । इसके प्रभाव से प्रदेश नम्बर १, मधेश और बागमती प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की बारिश हो रही है ।
आज दिन में प्रदेश १, बागमती प्रदेश और गण्डकी प्रदेश के कुछ जगहों में और बाकी प्रदेशों के एक–दो जगहों में चट्याङ सहित हल्की बारिश होने की सम्भावना है । रात को प्रदेश १, मधेश प्रदेश और गण्डकी प्रदेश के कुछ जगहों पर तथा बाकी प्रदेशों में एक दो चट्याङ्ग सहित हल्की बारिश होने की सम्भावना है ।
मध्यम बारिश की सम्भावना पहाडी क्षेत्र में है साथ ही भूस्खलन तथा गेग्रान बहाव का खतरा भी हो सकता है । नदी नालों में पानी का सतह बढ़ सकता है । इसलिए महाशाखा ने आवश्यक सतर्कता अपनाने का सभी से अनुरोध किया है ।