मेयर हरी मंडल ने किया स्वास्थ्य चौकी का उद्घाटन
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । मटिहानी नगरपालिका के मेयर हरि प्रसाद मंडल ने वार्ड 6मझौरा गांव में 47लाख की लागत से निर्मित स्वास्थ्य चौकी का मंगलवार को उद्घाटन किया। गांव के ही हर्षित मिश्र तथा उनकी धर्म पत्नी सुशीला मिश्र ने आठ धूर जगह दान दिए है। उद्घाटन समारोह में स्थानीय बार्ड अध्यक्ष सहित वार्ड 5के अध्यक्ष मिश्री नायक, योजना अधिकृत राजेश कुमार शर्मा, वलराम साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।