सत्ता गठबंधन में सिट की सहमति, कांग्रेस को ८६ सिट मिला
काठमांडू, २९ सितंबर –मंसिर चार गते चुनाव को लेकर प्रत्येक दिन राजनीतिक पाटियों की बैठक हो रही है । कभी सहमती तो कभी असहमती के बीच बैठक खत्म हो जाती है । ये अवस्था हर दल की है । लेकिन नेपाली काँग्रेस ने प्रतिनिधि सभा में गठबन्धन से ८६ सिट पा लिया है । सत्ता गठबन्धन की बुधबार को हुई बैठक में कांग्रेस ने ८६ सिट पाने में सहमति होने के साथ ही अधिकांश क्षेत्र के भागों को भी निश्चित कर दिया है ।
जिसके अनुसार काँग्रेस निर्वाचन क्षेत्र में कञ्चनपुर– ३, कञ्चनपुर–२, डडेलधुरा, दार्चुला, कैलाली– १, ४, ५, अछाम –२, बाजुरा, सुर्खेत– १ और २, दैलेख – २, मुगु, नवलपरासी पश्चिम –२, बर्दिया– १ में है । दैलेख–१ में एकीकृत समाजवादी ने भी दाबा किया है ।
इसी तरह चितवन – १ और २, गोरखा – १, मनाङ, कास्की– १, तनहुँ– १ और २, स्याङ्जा– १ और २, नवलपरासी पूर्व– १ और २, मनाङ, म्याग्दी, पर्वत, गुल्मी– १, पाल्पा– १, अर्घाखाँची, रुपन्देही – ३,४ और ५, कपिलबस्तु – २, ३, दाङ– ३ और बाँके – ३ निर्वाचन क्षेत्रसे भी काँग्रेस ने उम्मीदवारी देने को सहमती हुई है ।
इसी तरह पाँचथर, इलाम–२, झापा – १,३ और ४, संखुवासभा, तेह्रथुम, धनकुटा, मोरङ–१,२,३ और ६, सुनसरी – २,३ और ४, ओखलढुंगा, उदयपुर – १, सप्तरी –३, ४, सिरहा – १, २ धनुषा– २, ३ और ४ महोत्तरी – २ और ३ निर्वाचन क्षेत्र भी काँग्रेस के लेने पर सहमति हुई है ।
इसी तरह सर्लाही – ४, बारा– १, पर्सा –३ और ४, सिन्धुली–१, रसुवा, धादिङ – २, नुवाकोट –२, काठमाडौं – १, १०, ३,४,५,६, भक्तपुर – १ और २, ललितपुर – १, काभ्रे ––२ सिन्धुपाल्चोक – २ और मकवानपुर– १ कांग्रेस को ही मिलेगा ।
कांग्रेस ने धनुषा में – ४ जसपा, महोत्तरी – ३ में भी जसपा ने ही दाबा रहेगा । गठबन्धन में हुए सहमति के अनुसार कांग्रेस ने दोलखा तथा रामेछाप मध्ये एक निर्वाचन क्षेत्र में भी सहमति मिली है ।