Fri. Jan 17th, 2025

सत्ता गठबंधन में सिट की सहमति, कांग्रेस को ८६ सिट मिला


काठमांडू, २९ सितंबर –मंसिर चार गते चुनाव को लेकर प्रत्येक दिन राजनीतिक पाटियों की बैठक हो रही है । कभी सहमती तो कभी असहमती के बीच बैठक खत्म हो जाती है । ये अवस्था हर दल की है । लेकिन नेपाली काँग्रेस ने प्रतिनिधि सभा में गठबन्धन से ८६ सिट पा लिया है । सत्ता गठबन्धन की बुधबार को हुई बैठक में कांग्रेस ने ८६ सिट पाने में सहमति होने के साथ ही अधिकांश क्षेत्र के भागों को भी निश्चित कर दिया है ।
जिसके अनुसार काँग्रेस निर्वाचन क्षेत्र में कञ्चनपुर– ३, कञ्चनपुर–२, डडेलधुरा, दार्चुला, कैलाली– १, ४, ५, अछाम –२, बाजुरा, सुर्खेत– १ और २, दैलेख – २, मुगु, नवलपरासी पश्चिम –२, बर्दिया– १ में है । दैलेख–१ में एकीकृत समाजवादी ने भी दाबा किया है ।
इसी तरह चितवन – १ और २, गोरखा – १, मनाङ, कास्की– १, तनहुँ– १ और २, स्याङ्जा– १ और २, नवलपरासी पूर्व– १ और २, मनाङ, म्याग्दी, पर्वत, गुल्मी– १, पाल्पा– १, अर्घाखाँची, रुपन्देही – ३,४ और ५, कपिलबस्तु – २, ३, दाङ– ३ और बाँके – ३ निर्वाचन क्षेत्रसे भी काँग्रेस ने उम्मीदवारी देने को सहमती हुई है ।
इसी तरह पाँचथर, इलाम–२, झापा – १,३ और ४, संखुवासभा, तेह्रथुम, धनकुटा, मोरङ–१,२,३ और ६, सुनसरी – २,३ और ४, ओखलढुंगा, उदयपुर – १, सप्तरी –३, ४, सिरहा – १, २ धनुषा– २, ३ और ४ महोत्तरी – २ और ३ निर्वाचन क्षेत्र भी काँग्रेस के लेने पर सहमति हुई है ।
इसी तरह सर्लाही – ४, बारा– १, पर्सा –३ और ४, सिन्धुली–१, रसुवा, धादिङ – २, नुवाकोट –२, काठमाडौं – १, १०, ३,४,५,६, भक्तपुर – १ और २, ललितपुर – १, काभ्रे ––२ सिन्धुपाल्चोक – २ और मकवानपुर– १ कांग्रेस को ही मिलेगा ।
कांग्रेस ने धनुषा में – ४ जसपा, महोत्तरी – ३ में भी जसपा ने ही दाबा रहेगा । गठबन्धन में हुए सहमति के अनुसार कांग्रेस ने दोलखा तथा रामेछाप मध्ये एक निर्वाचन क्षेत्र में भी सहमति मिली है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: