काठमांडू–१ उम्मीदवारी घोषणा की तैयारी में रवीन्द्र मिश्र
काठमांडू, २९ सितम्बर । विवेकशील साझा पार्टी परित्याग कर बुधबार राप्रपा में प्रवेश करनेवाले नेता रवीन्द्र मिश्र इस बार भी काठमांडू निर्वाचन क्षेत्र नं. १ से प्रतिनिधिसभा सदस्य में उम्मीदवार बनने जा रहे हैं । प्राप्त सूचना अनुसार कल शुक्रबार मिश्र औपचारिक रुप में अपनी उम्मीदवारी घोषणा करने की तैयारी में हैं ।
राप्रपा प्रवेश कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद में चयनित मिश्र वि.सं. २०७४ साल में सम्पन्न चुनाव में भी काठमांडू–१ से उम्मीदवार बने थे । उस समय वह नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाशमान सिंह से ८१९ मतों से पराजित हो गए थे । मिश्र ने उस समय १० हजार ११८ मत प्राप्त किया था । मिश्र ने कहा है कि नेपाल में संघीयता की आवश्यकता नहीं है और राजसंस्था को पुनः स्थापना करना चाहिए । यही राजनीतिक विचार के साथ मिश्र ने राप्रपा ज्वाइन किया है ।