काभ्रेपलाञ्चोक के खानीखोला गाँवपालिका–१ में बोलेरो दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु
काठमांडू, १ अक्टूबर – काभ्रेपलाञ्चोक के खानीखोला गाँवपालिका–१ में बोलेरो दुर्घटना होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है ।
डाँडागाँव से बनेपा की ओर आ रही बा५ख ४११७ नम्बर का बोलेरो खानीखोला गाँवपालिका–१ और बेथानचोक गाँवपालिका–६ के सीमा गैरीभञ्ज्याङ में आज सुबह दुर्घटना हुई जिसमें चार लोग घायल हैं और एक की मृत्यु हो गई है ।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय काभ्रेपलाञ्चोक के प्रहरी के अनुसार मृत्यु होने वाला खानीखोला गाँवपालिका–४ के २५ वर्षीय दिपेश जिम्बा हैं । जिम्बा के शव को परीक्षण के लिए धुलिखेल अस्पताल में रखा गया है । आज की इस दुर्घटना में घायल होने वालों चार में से दो व्यक्ति का धुलिखेल अस्पताल धुलिखेल में और दो व्यक्ति का बनेपा स्थित शिर मेमोरियल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है । धुलिखेल अस्पताल में हो रहे उपचार में एक की हालत गंभीर है ।