डॉ सुषमा तिवारी ने कांग्रेस के समानुपातिक लिस्ट से नाम फिर्ता लिया
बीरगंज, 3 अक्टूबर।कांग्रेस के पर्सा जिला के पूर्व सभापति अजय द्विवेदी की पत्नी समाजसेवी और शिक्षाविद डॉ सुषमा तिवारी ने कांग्रेस के समानुपातिक लिस्ट मर्यादा अनुकूल नही होने के कारण समानुपातिक सूची से नाम वापस लिया। साथ ही अजय द्विवेदी का 19 गते को एमाले में प्रवेश होने का ब्यापक चर्चा हो रहा है।