सिरहा में जाली नोट के साथ गिरफ्तार
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । जाली नोट के साथ पुलिस ने एक युवक को सिरहा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिला के भासर पंचायत के मचहा गांव के निवासी है। मंगलवार को सिरहा में एक दूकान में नेपाली एक हजार का नोट देकर एक डव्वा सिगरेट खरीदना चाहा। दूकानदार कृपाल यादव को संका हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दीं। इसके जांच की गयी तो असलियत पता चला। पुलिस ने उसके पास से 31हजार जाली नोट तथा आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस उस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस घटना की पुष्टि सिरहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने की हैं।