प्युठान में भूस्खलन होने से ६ लोग लापता
काठमांडू, ७ अक्टूबर– आज प्यूठान में भूस्खलन होने से दो घर दब गया है और घर के दबने से ६ लोग लापता हैं । माण्डवी गाँवपालिका ४ में भूस्खलन में २ घर के ६ लोग लापता हैं ।
भूस्खलन में बम बहादुर की श्रीमति टेकी मगर, मौसम थापा,हिरा बहादुर थापा,और तुसान मगर अन्य भी लापता है । अभी तलाश जारी है ।