राष्ट्रपति भंडारी शिक्षण अस्पताल में भर्ना
काठमांडू, ८ अक्टूबर –राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी त्रिवि शिक्षण अस्पताल, महाराजगञ्ज में भर्ना हुई हैं ।
शुक्रबार से ही उनके स्वास्थ्य में समस्या आ रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ना किया गया है । ‘ सर्दी खांसी और बुखार आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ना होना पड़ा है । ये जानकारी उनके स्वकीय सचिव ने दी है ।
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार उनके खून को जाँच के लिए भेजा गया है ।