उपेन्द्र यादव सीके राउत और जयप्रकाश ठाकुर त्रिकोणीय भिड़ंत में सप्तरी 2 से
काठमांडू, ९ अक्टूबर –राजनीति का असली खेल अब शुरु होने वाला है । जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, तैयारियां पूरी हो रही हैं वैसे वैसे आम आदमी भी अपने को तैयार कर रहा है चुनाव के लिए की वो किसे भोट करेंगे ? आज सुबह से उम्मीदवारी दर्ता शुरु हो गई है तो कुछ नेताओं की भींड़त लगभग तय हो गई है जैसे सप्तरी क्षेत्र नम्बर २ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, जनमत पार्टी के अध्यक्ष सीके राउत तथा लोकतांत्रिक पार्टी के नेता जय प्रकाश ठाकुर के बीच । जसपा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव नेकपा एमाले के तालमेल से चुनाव लड़ रहें हैं जबकि सी के राउत अकेले चुनाव लड़ रहें हैं । यादव तीन बजे के बाद अपना उम्मप्दवारी दर्ता करने जाऐंगे । ये जानकारी मनीष सुमन ने दिया है । सप्तरी २ से ही सत्तारुढ़ गठबंधन से लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के नेता जय प्रकाश ठाकुर उम्मीदवारी दें रहें हैं । २०७४ की चुनाव में ठाकुर स्वतंत्र उम्मीदवार थे और १०,हजार से ज्यादा मत भी प्राप्त किए थे ।