Tue. Jan 21st, 2025

वीरगंज में करंट लगने से दो लोगों की मौत

वीरगंज, ११ अक्टूबर । वीरगंज में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है । घटना दो अलग–अलग जगह की है । जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के अनुसार धोविनी गांवपालिका वर्डा नं. ३ हरिपुर निवासी ३० वर्षीय सैफुल्लाह अन्सारी और वीरगंज महानगरपालिका–९ रानिघाट निवासी ६० वर्षीय ध्रुव प्रसाद साह की मृत्यु हुई है । मरनेवाले दोनों व्यक्ति मजदूर हैं ।
घटना सोमबार शाम की है । वीरगंज–२६ निवासी रामकिशोर प्रसाद कुर्मी के घर में प्लास्टर का काम करनेवाले सैफुल्लाह अचानक नंगा विद्युतीय तार में कनेक्ट हो गए थे । इसीतरह ध्रुव भी वीरगंज–८ स्थित शत्रुधन सर्राफ के घर में सफाई का काम कर रहे थे, उसी वक्त वह भी करंट के साथ टॉच हो गए थे । करंट लगने से गम्भीर घायल ध्रुव को अस्पताल तो पहुँचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुँचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: