Sat. Apr 19th, 2025

जसपा से मन्त्री रहे सभी को तत्काल हटाया जाएगाः प्रधानमन्त्री देउवा

शेरबहादुर देउवा/फाईल तस्वीर

काठमांडू, ११ अक्टूबर । प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि जनता समाजवादी पार्टी से सरकार में शामील सभी मन्त्रियों को तत्काल हटाया जाएगा । आज बालुवाटार में सम्पन्न सत्ताधारी दलों की बैठक में उन्होंने ऐसा कहा है । इसके लिए प्रधानमन्त्री देउवा कानून व्यवसायियों के साथ विचार–विमर्श कर रहे हैं ।
स्मरणीय है, पिछली बार जसपा ने प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेकपा एमाले के साथ चुनावी तालमेल की है । जिसके चलते सत्ताधारी अन्य दलों ने जसपा से मन्त्री रहे सभी को हटाने के लिए आग्रह किया है । स्मरणीय है, वर्तमान सरकार में जसपा से मोहम्मद इस्तियाक राई, राजेन्द्रप्रसाद श्रेष्ठ, मृगेन्द्र कुमार साह और प्रदीप यादव मन्त्री के रुप में हैं ।
निर्वाचन आचार संहिता के अनुसार प्रधानमन्त्री देउवा जसपा के मन्त्रियों को जिम्मेवारी बिहिन तो बना सकते हैं, लेकिन नयां मन्त्री नियुक्त नहीं कर सकते ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *