Thu. Jan 16th, 2025

एमाले ने किया त्रिपाठी को समर्थन, कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी के साथ मुख्य प्रतिस्पर्धा

काठमांडू, १३ अक्टूबर । नवलपरासी निर्वाचन क्षेत्र नं. १ से प्रतिनिधिसभा के लिए उम्मीदवारी देनेवाले जनता प्रगतिशील पार्टी के उम्मीदवार हृदयेश त्रिपाठी को नेकपा एमाले ने समर्थन किया है । इसी क्षेत्र से उम्मीदवारी देनेवाले नेकपा एमाले के उम्मीदवार सिन्धु जलेसा बुढाथोकी ने अपनी उम्मीदवारी वापस करते हुए त्रिपाठीको सहयोग किया है ।
नवलपरासी–१ में नेपाली कांग्रेस पार्टी की ओर से उद्योगपति विनोद चौधरी ने उम्मीदवारी दी है । यहां त्रिपाठी और चौधरी के बीच में ही मुख्य प्रतिस्पर्धा होनेवाला है । नवलपरासी–१ में विभिन्न पार्टी और स्वतन्त्र सहित कूल १८ उम्मीदवारों ने प्रतिनिधिसभा सदस्य पद के लिए उम्मीदवारी दिए हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: