मधेश प्रदेश के नेपाली कांग्रेस के ३ मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया है
काठमांडू, १४ अक्टूबर –मधेश प्रदेश के मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत ने नेपाली कांग्रेस से बने ३ मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया है ।
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने संघीय मन्त्रिपरिषद से जसपा के मन्त्री को बर्खास्त गरेपछि करने के बाद राउत ने भी मधेश सरकार के मन्त्रिपरिषद से नेपाली कांग्रेस के ३ मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया है ।
कांग्रेस से मधेश प्रदेश सरकार में भौतिक पूर्वाधार विकास मन्त्री रामसरोज यादव, खानेपानी तथा उर्जा विकास मन्त्री ओमप्रकाश शर्मा और महिला, बालबालिका, युवा तथा खेलकुद मन्त्री वीरेन्द्र प्रसाद सिंह हैं । इन सभी मंत्रियों को मुख्यमन्त्री राउत ने फोन करके राजीनामा देने के लिए कहा है ।
वृहस्पतिवार शाम को सत्ता गठबन्धन घटक दलों में नेपाली कांग्रेस, एकीकृत समाजवादी और माओवादी केन्द्र के ६ मन्त्री और २ राज्यमन्त्री सभी को बर्खास्त करने की तैयारी करने के बाद इस पर जसपा ने पुनर्विचार करके कांग्रेस के मंत्रियों को हटाया गया है ।
मधेश सरकार में एकीकृत समाजवादी से शत्रुधन महतो वन तथा पर्यटन मन्त्री, प्रमोद यादव कानून, न्याय तथा प्रदेश सभा मामला मन्त्री और नागेन्द्र राय यादव राज्य मन्त्री हैं । इसी तरह नेकपा माओवादी केन्द्र से गृह तथा सञ्चार मन्त्री भरतप्रसाद साह और राज्यमन्त्री रुवीकुमारी कर्ण हैं ।
सत्ता गठबन्धन छोड़कर जसपा ने नेकपा एमाले के साथ गठबन्धन करने के बाद प्रधानमन्त्री देउवा ने संघीय सरकार के संघीय मामिला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्री राजेन्द्र श्रेष्ठ, कृषि तथा पशुपंक्षी विकास मन्त्री मृगेन्द्रकुमार सिंह यादव, भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्री मोहम्मद इश्तियाक राई और वन तथा वातावरण मन्त्री प्रदीप यादव को वृहस्पतिवार बर्खास्त कर दिया गया था ।