इस बार का निर्वाचन सामान्य निर्वाचन नहीं है : प्रचण्ड
काठमांडू, ९ अक्टूबर – ललितपुर में प्रेस सेन्टर नेपाल के कार्यक्रम में बोलते हुए नेकपा माओवादी केन्द्र अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा है कि – मंसिर ४ गते को होने वाले निर्वाचन सामान्य निर्वाचन नहीं है । मंसिर ४ का चुनाव अभी तक प्राप्त की हुई उपलब्धि संघीयता, गणतन्त्र, धर्मनिरपेक्षता के साथ ही रक्षा और उपलब्धि तथा परिवर्तन के बीच की लडाई है ।
प्रतिक्रियावादी ने माओवादी और उसके नेतृत्व पर निरन्तर प्रयास करते रहने का उल्लेख करते हुए प्रचण्ड ने कहा कि –हम मजबूत होंगे तभी परिवत्र्तन हो सकता है और समाजवाद में जाने का आधार भी तैयार होगा ।