56वीं वाहिनी द्वारा सीमावर्ती गांव में चलाया गया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर
माला मिश्रा जोगबनी ,अररिया( भारत नेपाल सीमा क्षेत्र)
आज दिनांक 19.10.2022 दिन वुधवार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 56वीं वाहिनी बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में “डी” कंपनी दुबाटोला के कार्यक्षेत्र मध्य विद्यालय बटराहा में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 56वीं वाहिनी के कमांडेंट/भेटी डॉ. ई. चाओबा सिंह द्वारा सीमावर्ती गॉंव के पशुओं की निःशुल्क जाँच कर मुफ़्त दबाइयों का वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ. ई. चाओबा सिंह ने कहा कि एस.एस. बी. द्वारा अपने ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के तहत समय – समय पर निःशुल्क मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है, आप सभी से अनुरोध है कि हमारे इस कार्यक्रम में शामिल होकर स्वयं एवं पशुओं की नियमित रूप से निःशुल्क जाँच कराते रहें।
इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में सीमावर्ती ग्रामीण पशु लाभान्वित हुए।
एस. एस. बी. द्वारा किये जा रहे निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।