आचारसंहिता विपरीत कोई भी अभिव्यक्ति नहीं दी है : माधव नेपाल
काठमांडू, २१ अक्टूबर – एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष नेपाल ने कहा है कि हमने आचारसंहिता विपरीत कोई भी अभिव्यक्ति नहीं दी है । ‘सरकार द्वारा किए गए अच्छे काम की जानकारी जनता को दिया है । आचारसंहिता विपरीत कोई बात मैंने बोला ही नहीं है ,न तो पैसा बांटा है ना ही किसी तरह का प्रलोभन दिया है, ना ही भोज खिलाया है । मैं अपने क्षेत्र में अपने मतदाताओं के साथ हूँ । नेपाल ने कुछ संचार माध्यम से बात करते हुए कहा है कि ‘जनता की पीड़ा भी नहीं बोल सकता हूँ तो कैसे भाषण करना है ये वही लोग आकर सिखा दें ।
एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल ने रौतहट में आयोजित एक कार्यक्रम में वैदेशिक रोजगारी में जाने वालों को निःशुल्क भिसा, टिकट और तालिम दिया जाएगा । इस तरह के अभिव्यक्ति देने के कारण निर्वाचन आयोग ने स्पष्टीकरण की मांग की थी ।
रौतहट–१ के उम्मेदवार माधव नेपाल ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि जब वो चुनाव जितेंगे तब युवाओं को देश से बाहर रोजगार के अवसर देंगे । इस तरह का आश्वासन देना आचारसंहिता का उल्लंघन करना है । इस बात का उल्लेख करते हुए आयोग ने वृहस्पतिवार को ही २४ घण्टे का समय देकर स्पष्टीकरण मांगा थी । जब स्पष्टीकरण पत्र को लेकर आयोग के कर्मचारी एकीकृत समाजवादी के पार्टी कार्यालय में गए तो पार्टी कार्यालय ने पत्र को वापस भेज दिया । आयोग का आरोप है कि मतदाताओं को लालच दिया जा रहा है उन्हें आर्थिक प्रलोभन दिया जा रहा है । यदि इस आरोप की पुष्टि हो जाती है तो एक लाख जुर्माना और दो साल की सजा भी होगी ।
इस बात का उल्लेख करते हुए नेपाल ने संचार मध्यम द्वारा ये बात कही है ।