Mon. Jan 13th, 2025

गठबंधन में शंका पैदा करने का काम नहीं करें : देउवा


काठमांडू, २१ अक्टूबर– नेपाली कांग्रेसका सभापति शेरबहादुर देउवा ने नेता तथा कार्यकर्ता से आग्रह किया है कि गठबंधन में शंका पैदा करने का काम नहीं करें ।
पाँचदलीय गठबन्धन ने शुक्रबार पोखरा में हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधन करते हुए प्रधानमन्त्री देउवा ने कहा कि – गठबन्धन आज की आवश्यकता है । कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत नहीं पा सकती है इसी से सभी पार्टियों को मिलाना पड़ेगा और मिलकर ही चलना होगा । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘गठबन्धन के साथियों पर शंका नहीं करें , मतभिन्नता लाने वाली कोई भी काम नहीं ।’

गठबन्धन में सभी की जित हो हमें इसका ध्यान रखना होगा । आगे उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन पार्टियों में हो सकता है किसी ने टिकट पाया होगा और बहुतों ने नहीं भी पाया होगा । ये सिर्फ हमारी पार्टी के साथ नहीं । सभी पार्टी की यही अवस्था है । उन्होंने कहा – सभी की बारी आएगी । यदि गठबंन्धन की सरकार बनी तो सौ जगहें होंगी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: