बाँके जिला में जनमत अद्र्ध समप्ताहिक पत्रिका के आयोजन में ५६ लोगोंद्वारा रक्तदान किया गया
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।जनमत अद्र्ध साप्ताहिक, नेपालगन्ज की आयोजन में प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द नेपालगन्ज में आयोजना किया गया त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम में ५ महिला सहित ५६ लोगों ने रक्तदान किया ।

वह रक्तदान कार्यक्रम कार्तिक १ गते मंगलवार को आयोजन किया गया था वह कार्यक्रम में पत्रकार, व्यवसायी, शिक्षक, नेपाली सेना, शसस्त्र, विद्यार्थी, नियमित स्वयम्सेवी रक्तदाता लगायत लोगों ने रक्तदान किया था ।
वह रक्तदान कार्यक्रम नेपाल स्वयम सेवी रक्तदाता समाज बाँके जिला कार्यसमिति के समन्वय में सम्पन्न हुआ वह कार्यक्रम में समाज के उपाध्यक्ष मन बहादुर केसी (निशान) और जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक पूर्णलाल चुके ने प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी और प्राविधिक सुनिल थापा मगर को खून संकलन करनेवाले पाकेट हस्तान्तरण करके कार्यक्रम की शुरुआत किया था ।
जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका की रजत वर्ष–२०६३ साल से रक्तदान जीवनदान मुख्य उद्देश्य की साथ नियमित रुप में सञ्चालित ‘त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम’की ५४ वी श्रृङ्खला में रक्तदान करनेवालों में नेपाल स्वयम्सेवी रक्तदाता समाज बाँके के उपाध्यक्ष मन बहादुर केसी(निशान), अन्नपूर्ण पोष्ट दैनिक के प्रदेश प्रमुख तथा मेरो खुशी डट कम के सम्पादक शंकर प्रसाद खनाल, नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके के कार्यक्रम अधिकृत निरञ्जना मल्ल, सुश्री स्वेता विष्ट, नियमित रक्तदाताओं में नीरजमान श्रेष्ठ, लक्ष्मण कुमार वैश्य, पवन कुमार वैश्य, नेपाल स्वयम सेवी रक्तदाता समाज बाँके के कोषाध्यक्ष मनमोहन वर्मा ने रक्तदान किया था ।
जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक पूर्णलाल चुके के अनुसार पार्वती थापा, दिनेश कुमार तमोली, अरुण बज्राचार्य, दिपक चौधरी, बानेश्वर थारु, अर्जुन प्रसाद चौधरी, सागर बिष्ट, कृष्ण चन्द खत्री, दिपक नेपाली, प्रदीप बस्नेत, शरस केसी, तिलक रोकामगर, राम सुहावन सोनकर, मन बहादुर बस्नेत, कमल कठायत, पूजा केसी, रुसतम अली दर्जी, उदय प्रसाद उपाध्याय, उमा भाट, कृष्ण अर्याल, शिव कुमार गिरी, सरोज कुमार चौधरी, अपेक्षा श्रेष्ठ, गणेश खडका, तिलक पुन, रबिन्द्र चौधरी, निराजन चौधरी, बिष्णु वर्मा, अनिल चौधरी थारु, दिपक चौधरी, अनिला चौधरी, लच्छीराम चौधरी, गोबिन्द नाउँ, दिपेन्द्र नाउँ, दिपेन्द्र चौधरी, रामदयाल चौधरी, नन्नकुअली बेहना, अँगनु नाउँ, जय शंकर थारु, नमित चौधरी, कृष्ण डिसी, सल्मान अन्सारी, रिसभ बैश्य, सन्तोष चौधरी लगायत ५६ लोगों ने रक्तदान किया था । इसी तरह वह कार्यक्रम में पिस नेपाल डटकम नेपाल के प्रवन्ध निर्देशक प्रज्वल चुके की सहभागिता रही थी, प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी के नेतृत्व में सुनिल थापा मगर, सोम प्रसाद सापकोटा, होमराज गिरी, महेश राना क्षेत्री, पिमा डाँगी, सजिना कार्की, सञ्जय बढही, सुनिता थापा, केशर सिंह डाँगी, बैकुण्ठ रेग्मी, समिक्षा रोकाया लगायत लोगों ने प्राविधिक में और अन्य में आकाश जायसवाल ने वह रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग किया था ।
वि.सं.२०६३ साल वैशाख महीने के २९ गते से निरन्तर रुप में आयोजन करते आ रही है त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम में यह ५४ वीं श्रृङ्खला रही हैं ।
स्वाथ्य विज्ञान के अनुसार नियमित रक्तदान करने वाले पुरुषों में होने वाली आइरन ओभर लोड कम होती है और हृदयाघात होने की सम्भावना ८८ प्रतिशत कम होती है । आइरन अधिक होने से नियमित रक्तदान करनेवाले पुरुषों में मधुमेह और क्यान्सर रोग होन की सम्भावना कम होती है । अइसे ही रक्तदान करने के बाद शरीर में नई रक्त कोशिकाएँ बनती है रक्त प्रणाली पुनर्ताजगी होती और रक्तदान जितना किया गया है वतना ही रगत की मात्रा ४ साता के अन्दर ही तयार होती है इस लिये हरेक तीन महीने की फरक में रक्तदान करने से शारीरिक रुप में भी स्फुर्ती आती है ।