Tue. Jan 21st, 2025

मोटरसाइकिल चोरी में संलग्न ३ व्यक्ति को बारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बारा, २४ अक्टूबर । मोटरसाइकिल चोरी में संलग्न ३ व्यक्ति को बारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस कार्यालय बारा के अनुसार २२ वर्षीय सोहेल अन्सारी, २० वर्षीय राकेश प्रसाद यादव और २४ वर्षीय रामकिशोर हजारा को गिरफ्तार किया गया है । अन्सारी और यादव क्रमशः कलैया उपमहानगरपालिका वडा नं. ८ और वडा नं. ३ के स्थायी निवासी हैं । इसीतरह हजारा बारा जिला के ही बारागढी गांवपालिका–४ के स्थायी निवासी हैं ।
पुलिस ने चोरी की गई प्रदेश २–०३–०१३ प ४९५६, बिआर ०५ एएन २३०५, प्र २–०३–००९ प ६८९४ और ना३५प १३७२ नम्बर की मोटरसाइकिल भी अपने नियन्त्रण मे लिया है । बताया गया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध चोरी मुद्दा पंजीकृत कर आवश्यक अनुसंधान जारी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: