स्वतंत्र उम्मीदवार जिताऊ अभियान की बैठक जनकपुरधाम में शुरू
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । स्वतंत्र उम्मीदवार जिताऊ अभियान की बैठक जनकपुरधाम के ब्याहुत कलबार सेवा सदन के सभाकक्ष में शुरु हुई है। स्वतंत्र उम्मीदवार जिताऊ अभियान धनुषा जिला संयोजक श्री लाल महासेठ की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में स्वतंत्र उम्मीदवार जिताऊ अभियान के संयोजक पूर्व मंत्री प्रभु साह प्रमुख अतिथि तौर पर उपस्थित हैं। बिशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री बद्री न्योपाने, पूर्व बिधायक कुंदन कुशवाहा ,
, शारदा बान्तबा, राधेश्याम साह, रंजीत चौधरी मंचासीन है।
इस कार्यक्रम में धनुषा तीन से प्रतिनिधि सभा मेंस्वतंत्र उम्मीदवार, बिजय कुमार साह, राम अधार कापड़ि, तुलसी हामागाई, इसी तरहप्रदेश सभा के लिए स्वतंत्र से चुनाव लड़ रहे सुनील रोहित, चंद्र भूषण साह, श्री चंद्र मुखिया आदि उपस्थित है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान तथा शहीद के सम्मान में एक का मिनट रखा गया। उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।