माओवादी की चुनावी घोषणापत्रः नेपाल–भारत खुला सीमा नियन्त्रण ! लिम्पियाधुरा वापसी के लिए कूटनीतिक पहल
काठमांडू, १ नवम्बर । नेकपा माओवादी केन्द्र ने नेपाल–भारत की खुला सीमा को नियन्त्रण और नियमन करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है । प्रतिनिधिसभा तथा प्रदेशसभा चुनाव को लक्षित करते हुए सोमबार जारी चुनावी घोषणापत्र में माओवादी ने नेपाल–भारत खुला सीमा के संबंध में चर्चा करते हुए ऐसी प्रतिबद्धता व्यक्त की है ।
जारी घोषणपत्र में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वधीनता की रक्षा केन्द्रीत परराष्ट्र नीति’ शीर्षक अन्तरगत कहा है– ‘नेपाल और भारत बीच रहे खुला सीमा को नियन्त्रण और नियमन किया जाएगा ।’ इसीतरह माओवादी ने कहा है कि कालापानी, लिपुलेक और लिम्पियाधुरा नेपाली भूमि है, उसको वापसी के लिए कुटनीतिक पहल किया जाएगा ।
माओवादी ने यह भी कहा है कि सन् १९४७ की गोरखा भर्ती संबंधी त्रिपक्षीय संधी, सन् १९५० की नेपाल–भारत शांति और मैत्री संधी, जलस्रोत संबंधी और व्यापार तथा पारवहन संधी को भी पुनरावलोकन तथा खारेज कर राष्ट्रीय हित अनुकुल बनाई जाएगी ।