Mon. Dec 4th, 2023

मिथिला विभूति पर्व समारोह, बेनीपट्टी में गायिका मोनी ‘वैदेही’ के बहाये भक्ति रस ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध


जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । मिथिलांचल सर्वांगीण विकास, संस्थान, बेनीपट्टी, मधुबनी द्वारा 5 से 7 नवंबर, 2022 तक त्रिदिवसीय 38वां मिथिला विभूति पर्व समारोह का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के पहले सत्र का उद्घाटन बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष श्री सम्राट चौधरी जी ने की। पहले दिन के कार्यक्रम में श्री रामप्रीत पासवान (पूर्व मंत्री, बिहार सरकार), श्री विनोद नारायण झा (स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री, बिहार सरकार), श्री घनश्याम ठाकुर (सदस्य, बिहार विधान परिषद) मुख्य रूप से उपस्थित थे। दूसरे दिन के सत्र के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा न्यास श्री संत कुमार चौधरी, पदम् श्री दुलारी देवी व साहित्यकार श्री बुद्धिनाथ झा जी शामिल हुए। कार्यक्रम के तीसरे दिन अंतिम सत्र का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ जी ने किया। कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन में चलफेंट, सेंट पीटर में एग्जिक्यूटिव काउंसलर बेनीपट्टी के पुत्र श्री शरद झा जी, बेनीपट्टी के एस.डी.ओ. श्री अशोक मंडल जी व डी.एस.पी. श्री अरुण कुमार सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यहाँ होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से दिल्ली से पहुँची जगत जननी माता जानकी जी के प्राकट्यस्थली सीतामढ़ी की बेटी श्रीमती मोनी ‘वैदेही’ जी ने उच्चैठ भगवती की भावपूर्ण वंदना और अमर गीतकार मैथिली पुत्र प्रदीप जी द्वारा रचित नचारी गाकर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर किया व खूब तालियाँ बटोरी। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में मिथिला और मैथिली के लिए कार्य करने वाले 7 अति विशिष्ट लोगों को ‘मिथिला शिखर सम्मान’ व 10 विशिष्ट लोगों को ‘मिथिला गौरव सम्मान’ से सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: