Fri. Apr 19th, 2024

1 Eye Camp Photo 2 Eye Camp pooto 3 Eye Camp photoनेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल, फाल्गुन १४ गते ।
जिला के भुरीगाँव बर्दिया  में  तीन दिवसीय निःशुल्क मोतीबिन्दू आँख उपचार शिविर में ५ सौ ३९ लोगों की आँख के बिमारी का शल्यक्रिया किया गया है ।
बर्दिया के भुरी गाव में फाल्गुन ९ गते से ११ गते तक सम्पन्न सम्पन्न हुआ निःशुल्क आ“ख उपचार शिविर में नेपाल रेडक्रस सोसाईटी सामुदायिक आख उपचार तथा स्वास्थ्य प्रबद्र्धन कार्यक्रम नेपालगन्ज और तिलगंगा आखा प्रतिष्ठान काठमाण्डौं के  मुख्य आयोजन में तथा लायन्स क्लव भुरीगा“व, नेपाल रेडक्रस सोसाइटी उप– शाखा बगनहा, त्रिभुवन उच्च माध्यमिक विद्यालय भुरीगा“व के आयोजन में सम्पन्न मोतीबिन्दू आ“ख उपचार शिविर में ८ सौ १५ लोगों ने अपनी आ“ख जा“च कराया ।
शिविर में आ“ख के बिमारियों की जा“च  करते समय  ५ सौ ३९ लोगों की आ“ख का निःशुल्क मोतीबिन्दू की शल्यक्रिया और २२ लोगों की छोटा शल्यक्रिया स्थानीय त्रिभुवन उच्च माध्यमिक विद्यालय भुरी गा“व में  किया गया है ।
निःशुल्क मोतियाबिन्दु आ“ख उपचार शिविर में तिलगंगा प्रतिष्ठान काठमाण्डौं से  डा.सिर्जना अधिकारी, डा. ईन्दिरा पौडेल, डा. सतीश दाहाल, नेत्र अधिकृत में करुणा श्रेष्ठ, महेश पराजुली, शारदा कसुला, मीना धमला, प्रेम दिक्षित, राम के.सी. हरि के. सी., नेत्र सहायक में नेत्र बहादुर डा“गी, शेर बहादुर चन्द, आउटरिच सहायक में काली बहादुर डा“गी और बुद्धिमति थारु लगायत लोगों ने शिविर में सहयोग किया था और आ“ख के शिविर में रहे सभी आ“ख बिमारियों को चाय नास्ता और खाना की व्यवस्था स्थानीय लायन्स कलब भुरीगा“व ने किया था, और इसी तरह निःशुल्क मोतीबिन्दू आ“ख शिविर मध्यपश्मिाञ्चल के बिभिन्न जिलें में भी करते आ रहे है नेपाल रेडक्रस सोसाइटी सामुदायिक आ“ख उपचार तथा स्वास्थ्य प्रबद्र्धन कार्यक्रम नेपालगन्ज के कार्यक्रम संयोजक बद्री प्रसाद श्रेष्ठ ने जानकारी दिया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: