बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय नेपाल आ रहे
काठमांडू




बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय बुधवार को नेपाल आ रहे हैं . वो एक हफ्ते तक नेपाल में रहेंगे . ओबेराय परिवार के साथ शाम छह बजे नेपाल आने वाले हैं। नेपाल में अपने प्रवास के दौरान, वह काठमांडू में एवरेस्ट आधार शिविर, पोखरा, लुम्बिनी और पशुपति का दौरा करेंगे।
विवेक ने कुछ देर पहले एक वीडियो संदेश जारी कर अपने नेपाल दौरे की जानकारी दी थी। व्यवसायी पूनम यादव की पहल पर ओबेरॉय नेपाल आने वाले हैं। वह नेपाल में पूनम मीट एंड ग्रीट समेत कुछ कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
ओबेरॉय बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। उन्होंने कई तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अन्य फिल्मों में अभिनय किया है।
