नेपाली नायिका ऋचा शर्मा अष्ट्रेलिया में उत्कृष्ट अभिनेत्री अवार्ड से सम्मानित
काठमांडू, २३ जनवरी । नेपाली फिल्मी नायिका ऋचा शर्मा को अष्ट्रेलिया में उत्कृष्ट अभिनेत्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है । अष्ट्रेलिया के लिए प्रतिष्ठित टाइटन फिल्म फेस्टिभल’ में उनको यह अवार्ड मिला है । सर्ट फिल्म ‘बल्ड मनी’ में उनकी ओर से की गई अभियन के लिए उनको यह अवार्ड दिया गया है ।
सिड्नी में आयोजित फेस्टिबल में अवार्ड ग्रहण करने के बाद आयोजक को धन्यवाद देते हुए नायिका शर्मा ने कहा– ‘हमारी काम को जो मूल्यांकन हुआ है, इससे मैं खूश हूँ । फिल्म में महिलाओं की संघर्ष चित्रित है ।’ ‘ब्लड मनी’ नामक सर्ट फिल्म में साउदी अरब में अपराध कसूर में जेल साजा भुगतने के लिए बाध्य पति को रिहा करने के लिए पत्नी की ओर से की गई संघर्ष प्रस्तुत है, जिसमें शर्मा मुख्य पात्र हैं ।
फिल्म में अभिनेत्री मिथला शर्मा मां की भूमिका में हैं तो अशोक तिमिल्सिना पति के भूमिका में हैं । फिल्म के लेखक तथा निर्देशक भी तिमिल्सिना ही हैं । अवार्ड ग्रहण करने के बाद नायिका शर्मा नेपाल वापस हो रही हैं ।
