नेपालगञ्ज महोत्सव मे भोजपुरी के सुपर स्टार धीरेन्द्र धाँसु (खेसारी–२) की प्रस्तुती
नेपालगन्ज/(बाँके) नेपालगन्ज । बाँके जिला के नेपालगञ्ज में हो रहा महोत्सव में माघ १९ गते बिहीवार को भोजपुरी के सुपर स्टार धीरेन्द्र धाँसु (खेसारी–२) सहित की टोली ने नेपालगञ्ज में दमदार अपनी प्रस्तुती रक्खे थे ।
नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–१८ कारकाँदौं स्थित सडक डिभिजन परिसर पर हो रहा है प्रादेशिक औद्यौगिक लघु, घरेलु तथा कृषि, प्रविधि, व्यापार एवं पर्यटन महोत्सव के मञ्च में अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कलाकारो की प्रस्तुती रक्खी थी ।
खेसारी–२ के साथ गायिका अनिसा वर्मा, प्रोग्राम आर्गनाईजर मनोज भास्कर, एक्टर बिक्की जायसवाल, गायक गौरव मिश्रा ने अपनी बेजोड प्रस्तुती रक्खा था प्रचार–प्रसार समिति के संयोजक भागवत कंडेल ने जानकारी दी ।
नेपाल घरेलु तथा साना उद्योग महासंघ बाँके और शिवालय सेक्युरिटी तथा मल्टीपर्पोज कम्पनी प्रा. लि.के संयुक्त आयोजन में हो रही है आयोजक ने जनाया है । मोडल नेहा राज, मुस्कान जानू, चाहत जी, पायल ने दर्शकों को भरपूर मनोरञ्जन कराया था । वो सहित २४ लोगों की टोली नेपालगञ्ज में आयी थ । महोत्सव परिसर के अन्दर थारु गाँव समेत रही है । दर्शकों ने थारु परिकार, संस्कृति, नाँचगान, थारु होमस्टे का अवलोकन करते हुये समेत मनोरञ्जन ले रहें हैं । अइसे ही गायिका उमादेवी खनाल, डान्सर बबिता धिताल, स्थानिय गायक अशोक रावल की समेत प्रस्तुती रही थी ।
इस के आलावा दर्शकों को थप मनोरञ्जन के लिये दैनिक लुम्बिनी प्रदेश स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता समेत हो रही थी । जिस मध्ये १२ लोग निर्णायक में पडे थे आयोजक ने जनाया है । महोत्सव में एस एम कला केन्द्र गु्रप की समेत प्रस्तुती रही थी कार्यक्रम प्रेरणा गिरी ने उद्घोषण की थी ।