Sat. Oct 12th, 2024

सतीश कौशिक के निधन से दुखी सेलेब्स, नम हुईं आंखें

 



 

बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का आज सुबह निधन हो गया. 13 अप्रैल, 1956 में हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में जन्म सतीश कौशिक 66 वर्ष के थे. सतीश कौशिक ने कल ही अपने ट्वीट पर होली से जुड़ी कई फोटो पोस्ट की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए होली की शुभकामनाएं भी लोगों को दी थी. वहीं होली के अगले दिन ही उनका निधन हो गया.  सतीश कौशिक के दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी.

सतीश कौशिक का निधन हो गया है. फैंस और फिल्मी सितारे सतीश कौशिक को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई सतीश कौशिक की याद में पोस्ट लिख रहा है. सतीश कौशिक के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकेगी. सतीश के निधन से उनके करीबियों को धक्का लगा है.

 

यह भी पढें   सहकारी प्रकरण में रवि लामिछाने पर यदि कारवाई हुई तो वो ‘डिस्टर्ब’ नहीं करेंगे – प्रचण्ड

कंगना रनौत ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है. सतीश कौशिक ने कंगना की मचअवेटेड फिल्म इमरजेंसी में काम किया था. कंगना लिखती हैं- इस भयानक खबर के साथ उठी, सतीश कौशिक मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, बहुत ही सक्सेफुल एक्टर और डायरेक्टर. वो पर्सनली बहुत दयालु और जेनुअन इंसान थे. उन्हें इमरजेंसी मूवी में डायरेक्ट कर अच्छा लगा. वो हमेशा हमारी यादों में रहेंगे. ओम शांति.

 

अनुपम खेर ने लिखा, “जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम!! Life will NEVER be the same without you SATISH! ओम् शांति!”

 

1983 में आई जाने भी दो यारों फिल्म से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी. सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. साल 1993 में रूप की रानी, चोरों का राजा से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया.

यह भी पढें   विजयादशमी पर राष्ट्रपति दोपहर 3:00 बजे से 3:30 बजे तक टीका लगाएंगे



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: