Mon. Oct 2nd, 2023

भोगा है कभी एकांत ! संवादहीन, विचारों का मौन, पिघलता लावा सा एकाकीपन : बसंत चौधरी

एकाकीपन



भोगा है कभी एकांत !
संवादहीन, विचारों का मौन
या ज्वालामुखी का
दहकता, पिघलता लावा सा
एकाकीपन ।

झांका है कभी भीतर,
क्या–क्या नहीं है वहाँ
विवशता, विचलन,
वैराग्य, विषमताएं
षड़यंत्र आदि सभी
बैठे हैं घेरा डाले ।
आज तक नहीं कर पाया
इन सबका दमन या
निस्तारण या समापन ।

बहुत कठिन है
स्वयं को रिक्त करना
मान्यताओं, अभिलाषाओं,
धारणाओं से
जकड़े हुए हैं यम, नियम,
संयम के मजबूत बंधन,
और अपनापन से ।



यह भी पढें   एमाले कर्णाली प्रदेश अधिवेशन... आज बन्दसत्र

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: