जनकपुरधाम में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली गयी शोभायात्रा
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर । प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शुक्रवार को बस पड़ाव जनकपुरधाम में नव निर्मित महावीर मंदिर से भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गयी।मां जानकी वस सेवा प्रा.लि.के अध्यक्ष तथा महावीर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अगुवाई में निकाली शोभायात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच बाजा गाजा के साथ निकाली गयी। जय सियाराम,जय बजरंगबली,जय श्री राम की नारा से निकली शोभायात्रा में महावीर मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को सुसज्जित बाहन आगे चल रहीं थीं।नगर परिक्रमा केबाद आज ही चित्रकूट तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। शोभायात्रा में निर्मल चौधरी,राम बाबू साह, असर्फी झा, विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा ज़िला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, तमलोपा नेतृ विभा ठाकुर,पूनम झा मैथिल सहित कई लोग शामिल थे।