विद्यालय में राजनीति करना अपराध – मेयर बालेन शाह
काठमांडू, १५ वैशाख –
काठमांडू महानगरपालिका के शिक्षा विभाग में अनेरास्ववियु (क्रान्तिकारी) द्वारा लगाए गए तालाबन्दी को महानगर के अधिकारियों ने तोड़ दिया है ।
महानगर के मेयर बालेन शाह ने कहा कि ‘अमूक दलगत शैक्षिक संगठन के दुष्प्रयास यथाशीघ्र ताला तोड़कर विफल कर दिया गया है’ । सामाजिक सञ्जाल द्वारा उन्होंने कहा कि दलगत शैक्षिक संगठन के आड़ में विद्यालय में राजनीति करना अपराध है । उनका कहना है कि “विद्यालय पढ़ने की जगह है वहाँ हम राजनीति करने की बात की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं । इसके बाद भी दलगत शैक्षिक संगठन की आड़ में विद्यालय में राजनीति करना तो अपराध है । उन्होंने फेसबुक में लिखा है कि – इसी सन्दर्भ में काठमांडू महानगरपालिका ने विद्यालय में राजनीतिक गतिविधि वर्जित करने की सूचना का विरोध करते हुए एक अमूक दलगत शैक्षिक संगठन ने ताला लगाने का दुष्प्रयास किया था । हमने ताला तोड़कर यथाशीघ्र उसे विफल कर दिया है ।