जनकपुर में आयोजित मैथिली फ़ूड फेस्टिवल का दृश्य

जनकपुरधाम, मिश्रीलाल मधुकर। जनकपुरधाम में मैथिली फ़ूड फेस्टिवल का सुभारम्भ मधेश प्रदेश प्रमुख Governer श्री हरि शंकर मिश्र ने किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र के निदेशक डॉ असावरी बापट तथा महावाणिज्य दूतवास वीरगञ्ज के श्री नितेश कुमार की उपस्थिति थी । प्रस्तुत है वहां से प्राप्त कुछ दृश्य । कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र तथा महावाणिज्य दूतवास वीरगञ्ज द्वारा आयोजित किया गया था।
Loading...